Best 150+ Bhai Shayari in Hindi 2025

Bhai Shayari in Hindi: भाई का रिश्ता कितनी ही कठिनाइयों और उलझनों से भरा हो, यह अनमोल धरोहर है जिसका कोई तुलना नहीं। हर भाई की दोस्ती में एक अनमोल प्यार, विश्वास और रक्षा का वादा छुपा होता है। आज के इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं कुछ खास शायरी, जो आपके भाई के प्रति आपके अपार प्रेम और श्रद्धा को व्यक्त करेगी। चाहे वह बचपन का साथी हो, या जीवन का सबसे मजबूत सहारा, भाई का रिश्ता खास ही होता है।
आइए, भाई शायरी के माध्यम से अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करें और अपने भाई को यह बताएं कि उसके बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है।
Bhai Shayari

तेरी हँसी में मेरी खुशी तेरे दर्द में मेरी परेशानी
भाई तू मेरा मैं तेरा साथी यह बंधन है अमर कहानी !!
न शिकायत किसी से है, न शिकवा किसी से है
मेरा भाई है साथ और ये लम्हे खुशी के हैं !!

मुसीबत में मेरा सहारा है समुद्र में मेरा किनारा है
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मेरा भाई मुझे प्यारा है !!
शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का जो मैंने ऐसी किस्मत पायी है
भगवान सरीखे माता-पिता हैं और फ़रिश्ते जैसा भाई है !!
भाई राम की मूरत है, बलराम दाऊ सी सूरत है
युधिष्ठिर का प्रेम है, भाई ईश्वर की देन है !!
Bhai Ke Liye Shayari

तू मेरी परछाई, तू पहचान है मेरी
सुन मेरे भाई तू जान है मेरी !!
इस बात से भले ही सारी दुनिया जले
मेरे हिस्से की खुशियां भी भाई तुझे मिले !!

तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा
भाई तू है मुझे जान से भी प्यारा !!
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था
मुश्किल चाहें जैसी हो, निकाल लेंगे कोई रास्ता !!
किस्मत तो मेरी भी बहुत खास है
तभी तो तेरे जैसा भाई मेरे पास है !!
Bhai Shayari 2 Line

तेरी दोस्ती का कोई मोल नहीं
भाई जैसा कोई अनमोल नहीं !!
दुनिया का हर रिश्ता मतलब पर टिका होता है
मुसीबत आने पर तो भाई ही साथ खड़ा होता है !!

दुनिया में होते होंगे लोगों के लाखों रिश्ते
मेरे लिए तो भाई का रिश्ता लाखों मे एक है !!
मेरी भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा
मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा !!
भाई मेरा दुनिया से है न्यारा
कम नहीं होगा कभी भाई चारा हमारा !!
Bhai Shayari in Hindi

प्यार मोहब्बत का जिस से एक अलग ही रिश्ता होता है
वो भाई बस भाई नहीं होता एक फ़रिश्ता होता है !!
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे !!

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं !!
दूर चाहे हो कितना उतना ही वो पास लगता है
मेरा भाई ही है जो मेरा खुद से भी ज्यादा ख्याल रखता है !!
जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है
मगर मुसीबत जब भी पड़ती तो भाई दौड़ा आता है !!
Bhai Behan Shayari

भाई-बहन का प्यार जो कभी था खास
अब रह गया बस एक यादों का एहसास !!
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता
बहन तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता !!

भाई तेरी साथ रहे हमेशा मेरे साथ
भगवान खुश रखे तुझे यही है अरदास !!
भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो !!
भाई आप मेरी जान हो आप ही मेरा मान-सम्मान हो
इतनी तरक्की करो आप पूरी दुनिया में आपकी पहचान हो !!
Bade Bhai Ke Liye Shayari

सभी लम्हों में साथ होता है दूर रहकर भी पास होता है
मेरे बड़े भाई के कारण ही मेरा हर दिन खास होता है !!
लखन को जैसे राम मिले बलराम को कृष्ण भाई
मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई !!
कंधों पर आ जाती है जब बड़े भाई के जिम्मेदारीया
उम्र से बड़ा बन जाता है वो छोड़ बचपन की यारियां !!
जब बड़ा भाई होता है साथ
तो दुख का नहीं होता है एहसास !!
भाई के साथ मस्ती भी की, प्यार भी किया
जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा भाई के साथ जिया !!
बड़े भाई पर शायरी 2 Line
Happy Birthday Bhai Shayari

भाई तू है मेरी जिंदगी का सहारा
जन्मदिन मुबारक हो तू लाख दुलारा !!
भाई तू है मेरा गर्व मेरा अभिमान
तेरे जन्मदिन पर करूं तेरा सम्मान !!
दिल की गहराइयों से निकली दुआ
भाई का जन्मदिन हो खुशियों से भरा !!
बार -बार आये तेरा ये खुशियों भरा दिन
मुबारक हो भाई तुझे ये तेरा जन्म दिन !!
भाई के प्यार की है ये कहानी
जन्मदिन पर खुशियाँ हों तेरी दीवानी !!
Bhai Bhai Shayari

भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं !!
मेरे भाई ने बचपन में मुझे खूब रुलाया
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया !!
लड़ते झगड़ते रिश्ते में ही प्यार होता है
बस भाई ही भाई का संसार होता है !!
खट्टी-मीठी यादों का खजाना
भाई संग बीता हर पुराना ज़माना !!
जब भाई भाई मे दोस्ती पक्की हो जाती हैं
फिर घर में तकलीफे नहीं तरक्की हो जाती है !!
Bada Bhai Shayari

जिम्मेदारियां जब उसके कंधे पर आयी
मां बाप सब कुछ बन गया बड़ा भाई !!
पापा के बाद जिन्होंने घर की कुल जिम्मेदारी निभाई है
तेज इरादों से भरा है जो ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई है !!
जैसे दोनों आँख एक साथ होते है
वैसे भाई भाई के रिश्ते भी खास होते है !!
जब तक सिर पर भाई का हाथ है
तब तक हर खुशी अपने साथ है !!
मेरे कामयाबी का सहारा है
पूरी दुनिया में भाई मेरा सबसे प्यारा है !!
Chota Bhai Shayari

हम दोनों भाइयों के बीच बहुत ही प्यार है
मेरा छोटा भाई मेरा सबसे अच्छा यार है !!
भगवान मेरे छोटे भाई को सलामत रखना
हर मुसीबत से उसे बचाए रखना !!
तेरी हिफाजत करना मेरी जिम्मेदारी है
छोटे भाई, तुझसे मेरी दुनिया सारी है !!
भाई से कुछ इस तरह जुड़ा है रिश्ता मेरा
दर्द उसे हो तो आंसू मेरे निकल आते हैं !!
सूरज से बढ़कर कोई रोशनी नहीं होती
और भाई से बढ़कर कोई दोस्ती नहीं होती !!
Miss You Bhai Shayari

आँखों में आँसू पर चेहरे पर मुस्कान रखता हूँ
जब भी आये याद भाई की तो छुपकर रो लेता हूँ !!
सब कुछ है ज़िंदगी में मगर फिर भी गमी है
बिछड़ कर भाई से पता चला क्या होती कमी है !!
तुम्हारे बिना अधूरा हूं मैं
भैया तुम्हारी याद में खोया हूं मैं !!
भाई की यादें दिल में बसी हैं
आंखों में आंसू मन में हंसी हैं !!
भाई जब भी आपकी यादें आती है
अक्सर मेरी आँखे नम हो जाती है !!
Bhai Par Shayari

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं !!
भाई मुझे सताता बहुत है
मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत है !!
भाई का साथ भाई का प्यार
जीवन की सबसे बड़ी दौलत यार !!
भाई, कितने अरमान हैं दिल में
तेरे होने से पूरे होंगे हर ख्वाब जिंदगी में !!
दिल की बातें दिल ही जाने
हम तो अपने भाई की बातें माने !!
Bhai Shayari Attitude

दुश्मन हो कितने भी पापी
उसके लिए सिर्फ हम दो भाई ही काफी !!
उस वक्त दुनिया का सबसे अमीर इंसान बन जाता हूं
जब भाई कहता है तू डर मत पीछे मे खड़ा हूं !!
तुम कहते हो हमारा भाईचारा बहुत बड़ा है
कभी भीड़ के देख लो, मेरा भाई मेरे साथ खड़ा है !!
भाई है पर दोस्त की तरह रहते हैं
इसलिए लोग भाई हो तो ऐसा कहते हैं !!
जब दो भाई साथ होते है
तो लगता है पूरा संसार है
एक दूजे की बिना अधूरे है
ऐसा हम दोनों का प्यार है !!
Bhai Ke Liye Shayari in English

Bhai meri himmat hai, mera vo sahara hai
Woh mujhe meri jaan se bhi pyara hai.
Bhai-bhai ka rishta khaas hota hai
Aksar ye dil ke bahut paas hota hai.
Tu meri taaqat tu meri dhaal
Bhai tere bin jeevan behaal.
Bhai, kitne armaan hain dil mein
Tere hone se poore honge har khwab zindagi mein.
Bhai tu acchai ka prateek hai
Bhai tu hee mere sabse nazdeek hai.