Best 300+ Good Morning Shayari in Hindi

Good Morning Shayari in Hindi: सुबह की पहली किरण के साथ एक नई उम्मीद जगी है, हर सुबह का यह पल जैसे जिंदगी का ताजा तोहफा हो। जब सूरज की पहली किरणें आसमान को रंगीन कर जाती हैं, तो मन भी आशाओं और खुशियों से भर जाता है। इस खुशनुमा दिन की शुरुआत आप सभी के लिए नई उमंग, ऊर्जा और मुस्कान लेकर आए।
इस पोस्ट में हम लेकर आये हैं कुछ दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी, जो आपका दिन बेहतरीन बनाने और आपके दिल को नई ऊर्जा से भर देने का काम करेंगी। तो चलिए, इस सुंदर सुबह का स्वागत शायरी के साथ करते हैं और अपने अनमोल दिन की शुरुआत शुभकामनाओं के साथ करते हैं।
Good Morning Shayari

सुबह है नयी नया है सवेरा
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा !!
नयी सुबह खुशीयों का घेरा
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा !!

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको !!
फूलों सी प्यारी हो हर सुबह तुम्हारी
बस यही है गुज़ारिश
हो हर ख़्वाहिश पूरी तुम्हारी !!
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं
उससे भी अधिक आने वाले कल हो !!
Good Morning Love Shayari

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई !!
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नयी सुबह
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !!

जिन्दगी के हर दिन का नया सवेरा हो
तू जिस पल मुस्कुरा दे वो मेरा बसेरा हो
खिड़कियों पर आकर रूकी है सुनहरी धूप
ज़रा परदे हटाओ उसे अपना रंग फैलाने दो !!
नया सवेरा है नयी सुबह है
नए दिन की उमंग बहुत ह
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से
बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है !!
जो था कल सिर्फ एक अनजाना सा
ना जान कैसे उससे यह रिश्ता बन गया
आपको दिल से यूँ गुड मॉर्निंग कहना
मेरी हर सुबह की अब जरुरत बन गया !!
Good Morning Shayari in Hindi

ऐ सुबह तुम जब भी आओ
मेरे सभी अपनों के लिए खुशियां लाओ
हर चेहरे पर हँसी सजाओ
हर किसी के आँगन में ख़ुश्बू फैलाओ !!
उठकर देखिये इस सुबह का नजारा
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा !!

आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाए
दुखो की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए
दे जाए इतनी खुशियाँ यह नया दिन
की ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए !!
सुबह की किरणे हमेशा आपके साथ हो
जिंदगी का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो
रूह से दुआ निकलती है आपके लिए
संसार की हर खुशियाँ आपके पास हो !!
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है
चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इंतजार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठंडी हवाओं ने मुझे अभी बताया है !!
Good Morning Shayari Love

चाहत है हर सुबह उठाये तुमको
प्यार से सीने से लगाए तुमको
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम
अपनी मोहब्बत में इतना डूबायें तुमको !!
दीवाना हू मै तेरा बस तेरा ही रहना चाहता हु
तुझसे सवेरे सवेरे मिलके
बस एक गुड मॉर्निंग बोलना चाहता हु !!

सपनो के जहाँ से अब लौट आओ
हुई है सुबह अब जाग जाओ
चांद तारों को अब कह कर अलविदा
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ !!
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये
सूरज आते ही तारे भी छुप गये
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये !!
गुड मॉर्निंग मेरी जान
उग गया हैं सूरज, छुप गयी हैं रात
अब आखे खोलो सनम
और करो हमसे कुछ प्यारी बात !!
Heart Touching Whatsapp Good Morning Shayari

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे
मेरी दुआ है की तू जिस से भी मिले
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे !!
ताज़ी हवा में फूलों की खुसबू हो
सूरज की किरण में कोयल की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों पर खुशियों की लहर हो !!

सूरज की किरणों का पैगाम है
सुबह का प्यारा सा सलाम है
जी लो ये हसीन पल हर एक दिन
क्योंकि यही तो जिंदगी का अंजाम है !!
खूबसूरत होते है वो पल
जब पलकों में सपने होते है
चाहे जितने भी दूर रहें
पर अपने तो अपने होते है !!
जन्नत की महलों में हो महल आपका
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका
सितारो के आंगन में हो घर आपका
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका !!
Whatsapp Good Morning Shayari

कलियों के खिलने के साथ
एक प्यारे एहसास के साथ
एक नये विश्वास के साथ
आपका दिन शुरू हो
एक मीठी मुस्कान के साथ !!
दो पल की जिंदगी है,इसे जीने के दो उसूल बना लो
रहो तो फूलों की तरहऔर बिखरो तो खुशबू की तरह !!
गुड मॉर्निंग शायरी दो लाइन
बिना सूरज ढले रात नहीं होती
बिना सावन के तो बरसात नहीं होती
हमारा हाल तो ऐसा है कि
आपको याद किए बिना दिन की
शुरुआत नहीं होती !!
कल का दिन किसने देखा है
तो आज का दिन भी खोए क्यों
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं
उन घड़ियों में रोए क्यों !!
खिलते फूल जैसे लबों पर हँसी हो
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो
सलामत रहे जिंदगी का यह सफर
जहाँ आप रहो वहाँ बस खुशी ही खुशी हो !!
Good Morning Shayari Image

रातों का धुंध धीरे-धीरे छंट रहा है ऐसे
सूरज की किरणें धीरे-धीरे पसर रही है जैसे !!
सुबह की शायरी दो लाइन
सुबह सुबह हो खुशियों का मेला
ना लोगों की परवाह और ना दुनियां वालों का झमेला
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत
मुबारक हो आपका ये प्यारा सा सवेरा !!
सुबह का सूरज मेरे साथ हो
चहकती चिडियों की आवाज़ हो
हो मेरे कानों में आपकी आवाज
कुछ ऐसे हर दिन की शुरुआत हो !!
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती !!
हर सुबह एक नई ज़िन्दगी बनती है
हर दिन एक नई खुशी बनती है
हर वक्त एक नई सोच बनती है
और हर सोच से ज़िन्दगी बदलती है !!
Romantic Good Morning Shayari

वादा किया है तो ज़रूर निभाएँगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएँगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे !!
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है !!
हर दिन आपको मैसेज कई बार करते हैं
आपकी हर बात पर ऐतबार करते हैं
हर तरीके से अपना लिया, कैसे बताएं
कि हम आपसे बे-हिसाब प्यार करते हैं !!
आप परी बनकर मेरे एहसासों में रहना
मेरी आत्मा बन कर मेरे यादों में रहना
कही गलती से भी आप मुझे भूल ना जाना
इसलिए मेरा हर रोज़ गुड मॉर्निंग है कहना !!
इस दिल का बस एक काम करदो
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो
इस दिल पर बस एक एहसान कर दो
सुबह को मिलो और शाम कर दो !!
Good Morning Shayari for Gf

रब से आपकी खुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!
सुबह भी तुम, शाम भी तुम
अब ज़िंदगी का खास आयाम भी तुम !!
तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो
दुखो की सारी बातें पुरानी हो
तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो
तेरी मुस्कान की सारी दुनिया दीवानी हो !!
प्यारी-प्यारी नींद आती है नए सपने लेकर
आपकी हर सुबह आये ढेर सारी खुशियां लेकर !!
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो
और जब याद करे आप अपनो को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो !!
Miss You Good Morning Love Shayari

दिल की हसरत जुबां पर आने लगी
तुम्हे देखा और ये जिंदगी मुस्कुराने लगी
ये इश्क है या दीवानगी मेरी
हर सुबह मुझे तेरी याद सताने लगी !!
कलियां खिली तो आई हमें तुम्हारी याद
लो भेज दिया हमने सुबह के साथ अपने
दिल का हाल !!
सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !!
मेरी जुबा पर एक ही फरियाद आती है
रात हो या सुबह बस आपकी ही याद आती हैं !!
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं !!
Friend Good Morning Shayari

ऐ सूरज मेरे दोस्त को ये पेगाम देना
खुशी से भरा दिन हँसी की शाम देना
जब खोले वो सुबह सुबह अपनी आँखें
तो उस के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना !!
आपकी आंखों को जगा दिया हमने
सुबह का फर्ज निभा दिया हमने
मत सोचना की बस यू ही तंग किया हमने
सुबह उठकर भगवान के साथ
आपको भी याद किया हमने !!
सुबह मे कोई मेरा SMS आए तो
यू ना समझना मेने आपको परेशान किया
इसका मतलब है आप वो खास है
जिसे मेने अपनी आँखे खुलते ही याद किया !!
क्या कहें कुछ कहा नही जाता
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता
दोस्ती हो गई है आपसे इस कदर की
याद किए बिना अब रहा नही जाता !!
हर सुबह एक नये दिन की शुरुआत होती है
किसी अपने से बात हो तो खास होती है
हँस के प्यार से दोस्तों को सुप्रभात बोलो
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती है !!
Dosti Good Morning Shayari

खिलखिलाती सुबह ताज़गी से भरा सवेरा है
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जाग जाओ दोस्त
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है !!
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में बदलने का वक़्त हो गया !!
खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना
लहू बनकर मेरी रग-रग में बहना
दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना
इसलिए हर रोज सुबह हमसे
Good Morning कहना !!
आप नहीं होते तो हम खो गए होते
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते
ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए उठे है
वरना हम तो अभी तक सो रहे होते !!
अँधेरा गया उजाला आया
चमकता खिलता दिन लाया
चलो बनाये यादगार इसे
क्योकि कोई न जाने कल की माया !!
couple romantic love true love good morning shayari

सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ,
एक संदेश से तुझको सलाम करता चलूँ
सुबह सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ !!
ताजी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरन में चिड़ियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो !!
मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम
मोहब्बत की मूरत हो तुम
मेरी जान बड़ी खुबसूरत हो तुम
मेरी जिंदगी की जरुरत हो तुम !!
गुड मॉर्निंग
अँधेरी रात गयी है चमकता दिन खिला है
पुरे जहाँ में मैंने सिर्फ आपको चुना है !!
रब से यही फरयाद करते है
हमारी भी उम्र लग जाय आपको
क्योंकि खुद से भी ज्यादा हम
आपसे प्यार करते है !!
गुड मॉर्निंग
Good Morning Shayari For Love

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें
खुद तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे !!
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
निकालता हुआ सूरज दुआ दे तुम्हे
खिलते हुए फूल खुशबू दें तुम्हे
मैं तो कुछ भी देने के लायक नहीं
उपरवाला हजार खुशियां दे तुम्हे !!
प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी
आज सुबह की पहली किरण मुझसे बोली
बाहर आकर देखो हसीन नज़ारा है
मैंने कहा रुक तो सही
पहले उसे गुड मॉर्निंग मेसेज तो भेज लूं
जिसका चेहरा इस सुबह से भी ज़्यादा प्यारा है !!
उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना !!
Good Morning Shayari in English

Subah ka ujaala sada saath ho
Har din har pal aapke liye khaas ho
Dil se duaa nikalti hai apke liye
Saari khushiyan apke pass ho.
Fiza mein mehakati shaam ho tum
Pyaar mein chhalakata jaam ho tum
Seene mein chhupae phirte hain ham yaad tumhari
Meri zindagi ka doosara naam ho tum.
Ae subah tum jab bhi aana
Sabake lie khushiyaan lana
Har chehare par hansi sajana
Har aangan mein phool khilana.
Chandani raat alvida keh rahi hai
Ek thandi si hawa dastak de rahi hai
Uth kar dekho najro ko ek pyari si subah
Aapko Good morning keh rahi hai.
Har phool mubarak ho aapko
Har bahaar mubarak ho aapko
Shayad kal hum rahe na rahe
Lekin har din mubarak ho aapko.