Best 200+ New Khushi Shayari in Hindi

किसी भी दिलकश एहसास या खुशी भरे पल का जिक्र हो, तो शायरी हमारे सबसे अच्छा साथी होती है। खासतौर पर जब बात हो प्रेम, मुस्कान, या जीवन की खूबसूरती को शब्दों में बयां करने की, तो खुशियों से भरपूर शायरी का अहम स्थान बन जाता है। खुशी शायरी, इन गीतों और कविता के माध्यम से न सिर्फ मन की खुशी को अभिव्यक्त करती है, बल्कि आसपास के माहौल को भी खुशनुमा बना देती है। यह शायरी हर उस मुस्कान का साथी है जिसे हम जीवन में पाते हैं, हर उस पल का इंतिज़ार है जिसमें हम खुद को और अपने आस-पास के लोगों को खुश देखना चाहते हैं।
तो आइए, इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं कुछ खास खुशी और मुस्कान भरी शायरी, जो आपके दिल को छू जाएगी और आपकी खुशी के पल को और भी खास बना देगी।
Khushi Shayari

गम की परछाई ना हो तो खुशियों का क्या मोल
जो खुशियों में खो जाये वो ना जाने वक्त का झोल !!
आपकी पसंद हमरी चाहत बन जाये
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए !!

खुशियाँ छुपी है छोटी-छोटी अरमानों में
पता नही क्यों ढूढ़ते हैं इसे महंगी दुकानों में !!
सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल
हर खुशियाँ सुहानी रहे
आप जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे !!
ज़िन्दगी में मुसीबतें तमाम है
फिर भी इस चेहरे पर मुस्कान है
जब जीना ही है हर हाल में
तो मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है !!
Khushi Shayari 2 Line

ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते हैं
ख़ुशी उसको दे दो जिसको हम चाहते हैं !!
हर पल में प्यार है, हर लम्हे में खुशी है
कह दो तो यादें है, जी लो तो जिन्दगी है !!

खुश रहना है तो दिल को प्यार से भर लो
नफरत की बातों को एक तरफ कर लो !!
मेरी खुशी के लम्हें, इस कद्र छोटे हैं यारों
गुजर जाते हैं मेरे, मुस्कुराने से पहले !!
ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे इन्तजार की है
क्योकि दिल में आज भी उम्मीद तेरे दीदार की है !!
Rishte Khushi Shayari

रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं
अपना दिल दुखाना पड़ता है, दूसरों की खुशी के लिए !!
जब भी साथ होते हो तुम हमारे
खुशी खुद ही आ जाती है पास हमारे !!

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है !!
हर सुबह नई खुशियाँ लाए, हर शाम हंसी के साये
तुम पास रहो तो हर लम्हा, जैसे जन्नत की राहत पाए !!
जरुरी नहीं की हर रिश्तें का अंत लड़ाई ही हो
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए भी छोड़ने पड़ते है !!
Khushi Ki Shayari

चलो कोई निशाँ ढूँढ़ते हैं
दिल का बहता हुआ कारवाँ ढूँढ़ते हैं
मुद्दत हो गयी है मुस्कराये हुए
चलो खुशी का कोई जहां ढूँढ़ते हैं !!
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार कर खुशियां मनाना भी जिन्दगी !!

रब से आपकी खुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो
आपसे उम्र भर की मोहलत मांगते हैं !!
खुशियाँ सजाएं, हर दिन का क्या कहना
जीवन हो रंगीन, जैसे फूलों का मेहकना !!
उम्र कहती है अब संजीदा हुआ जाये
दिल कहता है कुछ नादानियॉ और सही !!
Happy Khushi Shayari

कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना
दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना
ये जिन्दगी तेरी खिलखिला उठेगी
खुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना !!
माँग कर तुझ से ख़ुशी लूँ मुझे मंज़ूर नहीं
किस का माँगी हुई दौलत से भला होता है !!

खुशियों का कोई मोल नहीं होता
मुस्कुराने का कोई तोल नहीं होता !!
जब तुम पास होते हो, हर जगह महकती है
तुम्हारी खुशी से ही मेरी दुनिया चमकती है !!
ग़म खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ़ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
Khushi Shayari in Hindi

मैं खुश हूं मेरे हमदम कि तू मेरे साथ है
मेरा दिल खुश है कि हाथो में तेरा हाथ है !!
न पूछो दर्द मंदों से, हंसी कैसी, खुशी कैसी
मुसीबत सर पे रहती है, कभी कैसी, कभी कैसी !!

यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई
मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई
हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया
मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई !!
जब भी मैं तुझे देखूं, दिल में फूल खिल उठते हैं
तेरे संग बिताए हर लम्हे में, खुशियों के मेले बसते हैं !!
इन्हीं ग़म की घटाओं से खुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दों में दिन कि रौशनी भी है !!
Whatsapp Khushi Shayari

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !!
ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ ना ही गम बेच पाता हूँ
फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ !!

कभी ख़ुशी से खुशी की तरफ़ नही देखा
तुम्हारे बाद किसीकी तरफ़ नही देखा
ये सोच कर कि तेरा इंतज़ार लाज़िम है
तमाम उम्र घड़ी की तरफ़ नहीं देखा !!
तेरे बिना ख़ुशियों का चिराग जलता नही
शहर की रौशनी से ये दिल बहलता नहीं !!
जिनके मिलते ही दिल को ख़ुशी मिल जाती हैं
वो लोग क्यों जिन्दगी में कम मिला करते हैं !!
Khushi Ke Pal Shayari

खिल खिलाती खुशियों का आगाज़ करते हैं
तेरे लिए रब से एक ही दरख्वाज करते हैं
तेरे सारे गम मेरे नसीब में हो
तेरे आँचल में बस खुशियों के पल हो !!
हर पल में खुशियां तलाश कर देखो
ज़िंदगी हसीन लगने लगेगी एक झलक भर देखो !!

ज़िंदगी छोटी है, हर पल मुस्कुरा लो
जो साथ हैं उन्हें दिल से अपना लो !!
सपनों की उड़ान भरते रहो
मुस्कुराकर हर ग़म से लड़ते रहो !!
जो हंसते हैं, वही दिलों को भाते हैं
और जो खुश रहते हैं, वही ज़िंदगी जी पाते हैं !!
Khushi Wali Shayari

दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशियां हमें
बस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना !!
उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं
कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है !!

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे !!
कभी ख़ुशी की आशा, कभी मन की निराशा
कभी ख़ुशियों की धूप, कभी हकीकत की छाँव
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा
शायद यही है जीवन की परिभाषा !!
हर पल खुशी का एहसास करो
मुस्कुराते रहो, ज़िंदगी को खास करो !!
Khushi Par Shayari

जीने की उसने हमे नई अदा दी है
खुश रहने की उसने दुआ दी है
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है !!
जो ख़ुशी सब को देता है, आखिर में वही रोता है
जो मिल ना सके उम्र भर, क्यों प्यार उसीसे होता है !!

खुशी मेरी तलाश में दिन-रात यूँ ही भटकती रही
कभी उसे मेरा घर न मिला, कभी उसे हम घर न मिले !!
अब अगर खुशी मिल भी, गयी तो कहां रखेंगे हम
आंखों में हसरतें हैं और, दिल में किसी का गम !!
खुश रहने के लिए तुम्हारे साथ चाहिए
तुमसे बिछड़कर ना कोई जज़्बात चाहिए !!
Shayari on Khushi

छोटे घरो मे रही है बहुत ज़माने तक
ख़ुशी का जी नही लगता अमीर ख़ाने मे !!
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी
कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त
होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी !!

मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है, और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो, ज़िंदगी क्या है !!
ना जाने वक्त खफा है या खुदा नाराज है हमसे
दम तोड़ देती है हर खुशी मेरे घर तक आते-आते !!
जिंदगी मे कोई खास है
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है !!
Teri Khushi Shayari

तेरी ख़ुशी को अपनी पलकों पे सजायेंगे
हम मर के भी हर एक कसम निभाएंगे
देने को कुछ भी नहीं है मेरे पास पर
तेरी ख़ुशी के लिए खुदा तक चले जायेंगे !!
हर पल में बस तुम्हारी खुशी की तलाश है
तुम्हारे साथ जीने का मन, यही मेरी प्यास है !!

तेरी निगाहों से, दूर जा रहे हैं
खुदा से सिर्फ तेरी ख़ुशी चाह रहे हैं !!
शिकायत नहीं ज़िन्दगी से की तेरा साथ नहीं
बस तुम खुश रहना यार, हमारी तो कोई बात नहीं !!
सफ़ेद-पोशी-ए-दिल का भरम भी रखना है
तेरी ख़ुशी के लिए तेरा ग़म भी रखना है !!