Best 150+ New Baat Nahi Karne Ki Shayari

Baat Nahi Karne Ki Shayari: बात नहीं करने की शायरी अपने एहसासों को बयान करने का एक अनोखा तरीका है, जो अक्सर दिल में दबे जज्बातों को शब्दों में पिरोती है। जिंदगी के उन लम्हों में जब खामोशी ही सबसे सच्चा जवाब बन जाती है, उस समय की जज़्बातों को बयां करने के लिए यह शायरी अपने आप में खास हो जाती है। यह उन लोगों को याद दिलाती है कि कभी-कभी अनकही बातें भी बहुत कुछ कह जाती हैं, और बिन बोले ही दिल का सुकून मिल जाता है।
तो चलिए, इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ दिल को छू लेने वाले बात नहीं करने की शायरी लेकर आए हैं, जो शब्दों की इन खामोशियों में भी आपकी भावनाओं को मजबूती से व्यक्त कर सके।
Baat Nahi Karne Ki Shayari

ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे प्यार करने का
की तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे बात करने का !!
न जाने खूबसूरत जिंदगी को किसकी नज़र लग गयी
जो रोज़ बात किआ करते थे आज वो याद भी नहीं करती !!

कई रातो के बाद आज की रात आई है
मेरे सनम ने बात ना करने की कसम खाई है !!
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे !!
ना जाने किस बात पे आप नाराज हैं हमसे
ख्वाबों मे भी मिलते हैं तो बात नही करते !!
Heart Touching Baat Nahi Karne Ki Shayari

देती रही वो बात बात पर बात ना करने की धमकियां
बस उसकी इसी बात ने मेरी नाक में था दम किया !!
कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे !!

ऐसा नहीं है की दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती
सब अधूरा सा लगता है जब तुमसे बात नहीं होती !!
माना तुम मेरे नही पर मुलाकात कर लो
होठों से ना सही आँखों से ही बात कर लो !!
बात तो आज भी होती हैं रात भर पर फर्क सिर्फ
इतना हैं पहले तुझसे होती थी और अब खुद से !!
Fursat Baat Nahi Karne Ki Shayari

उसे फुरसत नहीं मिलती ज़रा सा याद करने की
उसे कह दो हम उसकी याद में फुर्सत से बैठे हैं !!
वो याद तो हमें करते हैं लेकिन फुरसत के लम्हों में
पर ये भी सच है फुरसत नहीं मिलती उन्हें !!

खुद का भी हाल देखने की फुरसत नहीं है मुझे
और वो औरो से बात करने का इलज़ाम लगा रहे हैं !!
जब भी हो थोड़ी फुरसत मन की बात कह दीजिये
बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते !!
फुर्सत में याद करना हो तो कभी मत करना
मैं तन्हा जरूर हूं मगर फ़ज़ूल नहीं !!
Matlabi Baat Nahi Karne Ki Shayari Image

कौन उठाएगा नखरे उसके आखिर मेरे ही साथ करेगी
आज बात नहीं कर रही तो क्या हुआ कल बात करेगी !!
क्या हाल है, कैसे हो, कोई सवाल नहीं करती
न जाने क्यों वो मुझसे आजकल बात नहीं करती !!

रहती है चुप सी बात नहीं करती
तू भी नाराज़ है मुझसे मेरी खुशियों की तरह !!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से !!
हिचकियाँ कहती हैं कि तुम याद करते हो
पर बात नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा !!
Sad Shayari Baat Nahi Karne Ki Shayari

मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने के लिए
चाहत होती तो तुम्हारा भी दिल करता बात करने का !!
ऐसी भी क्या खता कर दी
जो काबिल ऐ माफी नही
तुमसे बात नही हुई कुछ देर से
क्या ये भी सजा काफी नही !!

तू बात नहीं करती तो टूट जाता हूँ मैं
अपनी किस्मत से बार-बार रूठ जाता हूँ मैं !!
बात करने का किसी से मन नहीं है अब मेरा
उसकी नाराजगी ने लूट लिया है चैन वैन सब मेरा !!
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज़ के लिए
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए !!
Gussa Matlabi Baat Nahi Karne Ki Shayari Image

पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे
अब तो लोग बात भी मतलब से करते है !!
कुछ पता नहीं क्यों वो बात नहीं करते
ख्वाबों में भी आके मुलाकात नहीं करते !!

बात नहीं करेंगे हमने ही कहा था
इतना तो समझते की गुस्से में कहा था !!
अब बात तो करनी है मगर बात ही नहीं करनी
और किसी से नहीं खफा मैं मुझे बस तेरे साथ ही नहीं करनी !!
बदले हैं मिजाज उन के कुछ दिनों से
वो बात तो करते हैं मगर बातें नहीं !!
Baat Nahi Karne Ki Shayari in English

Baat nahi karni na sahi magar dil
Tod kar jana yeh baat bhi to sahi nahi.
Ab baat to karni hai magar
baat hee nahin karni
Aur kisi se nahin khafa main mujhe
bas tere saath hee nahin karni.

Jaan lene par tule hain dono mera dil
Haar nahi manta aur vo baat nahi karti.
Majboor nahi karte tumhe baat karne ko
Chahat hoti to dil tera bhi karta na.
Theek hai maana ki tumse baat nahi kar rahi main
Par kisne kaha ki tumhari baat nahi kar rahi main.