Best 100+ New Rajput Shayari in Hindi

Rajput Shayari in Hindi: राजपूतों की शान, वीरता और परम्पराओं का समृद्ध इतिहास हमारी शायरी का अभिन्न हिस्सा रहा है। ये शायरी न केवल उनके साहस और वीरता को दर्शाती है, बल्कि उनकी विरासत, सम्मान और बुरे समय में भी डटकर सामना करने का हौसला भी बयां करती है। राजपूतों की ये शायरी हमें अपनी जड़ों से जोड़ती है और बता देती है कि अपने आदर्शों और संस्कारों के प्रति कितनी निष्ठा होना चाहिए।
आइए, इस पोस्ट के माध्यम से हम उनके अदम्य साहस, वीरता और गौरवशाली इतिहास को संजोते हुए राजपूत शायरी का आनंद लें।
Rajput Shayari

मान-मर्यादा-अनुशासन, यही पहचान है हमारी
राजपूत हैं हम, ऊँची शान है हमारी !!
जिंदगी तो राजपूत जिया करते हैं
दिग्गजों को पछाड़ दिया करते हैं !!
जबतक हमारे सिर पर माँ भवानी की रहमत रहेगी
तबतक हर बंदे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी !!
जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी
भगवान कसम हर बन्दे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी !!
हमारी गुस्ताखी की हद मत पूछ हम राजपूत है
जमीं पर पैर रखकर आसमान कुचल देते है !!
Rajput Shayari in Hindi

दिल में जूनून और आग जैसी जवानी चाहिये
हम राजपूतों को तो दुश्मन भी खानदानी चाहिये !!
वो बन्दूक ही क्या जो खड़के नहीं
और वो राजपूत ही क्या जो
किसी की आँखों में रड़के नहीं !!
तलवारों की धार पे चलते थे राजपूत
इज़्ज़त की खातिर जीते थे, मरते थे राजपूत !!
राजपूतों की होड़ मत कर बेटा
अकड़ औकात अनुसार ही अच्छी लगती है !!
खून में है मेवाड़ का गौरव वीरता का इतिहास
राजपूत वंश का नाम है शौर्य त्याग और विश्वास !!
राजपूती शायरी
Rajput Shayari Attitude

Rajputo की ताकत का अंदाजा जोर से नही
दुश्मन के शोर से पता चलता है !!
पंगा लेना गोली की रफ़्तार से
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से !!
जंगल में छाती चौड़ी करके शेर चलता है
और इस दुनिया में
छाती चौड़ी करके राजपूत चलता है !!
लोग स्टेटस में ऐटिट्यूड डालते हैं
हम तो फोटो में ही राजपूताना जलवा दिखा देते हैं !!
पानी अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो विनाश
और राजपूत अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो सर्वनाश !!
Rajput Baisa Shayari

सुन भाई राजपूत बाईसा हैं दिल नरम
रहे ना रहे दिमाग हमेशा गरम रहता है !!
नफरत नही हम प्रेम के पुजारी हैं
हमे गर्व है हम राजपूत सभी पे भारी हैं !!
सोने के जेवर हम बाईसाराज के मुस्कान
अक्सर लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं !!
हम जहाँ भी जाते हैं हमारे स्वागत मे फुल
माला कम धारा 144 ज्यादा लगाई जाती है !!
attitude राजपूत बाईसा शायरी
महलों की शान होती है बाईसाॅ
तलवार की तेज धार होती है बाईसा
मानो या ना मानो राजपूताने की
असली किरदार होती है बाईसा !!
Rajput Shayari Love

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना
हम राजपूत है जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते !!
राजपूत हैं हम राज करना हमारी पुरानी आदत है
चाहे वह दिल पर हो या किले पर !!
इस तरह ना देख पगली आंखों में बस जाऊंगा
राजपूत हु रगो में उतर जाऊंगा !!
देख पगली गाज़र का हलवा और राजपूत
का जलवा दोनों होश उड़ा देते है !!
हथियार ना दिखाना हमको गलती से भी
सदियों से हथियार राजपूतों के वफादार रहे है !!
Rajput Shayari 2 Line

तेरी अकड़ मेरे पैर की धूल
हम राजपूत हैं बेटा ये मत भूल !!
आँखे न दिखा हमको हम वो राजपूत हैं
जो आँखे निकाल लिया करते हैं !!
तलवार से झुका नहीं कभी
राजपूत का स्वाभिमान अनमोल है !!
यूँ हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं
ये राजपूत का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं !!
हमको मिटा सके ना कोई ये ज़माने में दम नहीं
क्योंकि ज़माना हम से है हम ज़माने से नहीं !!
Rajput Attitude Shayari 2 Line

राजपूत हूँ, राजपूती शान रखता हुँ
बाहर से शांत हुँ, पर अंदर से तूफान रखता हुँ !!
सुन भाई राजपूत है जितनी तेरी औकात है
उससे कहीं ज्यादा अच्छे हमारी मूंछ के बाल हैं !!
राजपूत के जीने का तरीका थोड़ा अलग है
राजपूत उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं !!
राजपूत की मूछ और शेर की पूछ
जब हिलती है तो कयामत आ जाती है !!
नाम हर किसी का चल सकता है
बस चलाने का दम होना चाहिये !!
Rajput Ki Shayari

राजपूत हूँ राजपूती शान रखता हूँ
दुश्मनो के लिये नयाम में तलवार रखता हूँ !!
इतिहास गवाह है कि नेताओं की कुर्सी जनता ने बनाई
मगर राजपूतों की राजगद्दी उनकी वीरता ने बनाई !!
वीरता और वफा का है नाम
राजपूत का इतिहास है सम्मान !!
वतन पे हो कुर्बानी, ये है राजपूत का धर्म
शेर का दिल वाणी मीठी ये अपना येही कर्म !!
जात का हूँ राजपूत में ना राग द्वेष रखता हूँ
जे छेड़ गा तू मने तो चीर फाड के धर दूँगा !!
Royal Rajput Shayari

मगरमच्छ की पकड़ और राजपूतो
की अकड़ जबरदस्त होती है !!
खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं
हम तो ग़म में भी नवाब की तरह जीते है !!
बाप के सामने अयाशी और
राजपूत के समने बदमाशी
बेटा भूल कर भी मत करिओ !!
मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ
जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं
वही राजपूत की औलाद हूँ !!
ठण्ड उनको लगती है, जिनके कर्मो में दाग है
हम तो राजपूत हैं, हमारे खून में भी आग है !!
Sushant Singh Rajput Shayari

सम्मानविहीन जीवन नहीं, संघर्ष ही उसकी पहचान
राजपूत का नाम है, मानवता का प्राचीन सम्मान !!
बहादुरी का इतिहास लिखने आए हैं
अपनी आन, बान, शान से जीने आए हैं !!
अपने Status में Attitude का ज़ोर है
तभी तो चारों तरफ राजपूत के नाम का शोर है !!
रणभूमि में खड़ा वीर, जब सामने हो मुश्किल सारी
उसकी हिम्मत कहती है, संकट में भी है भारी !!
Attitude अपना आग है
इसलिए हमारे चरित्र पर दाग है
दुश्मनो के हम बाप हैं
इसलिए पुरे शहर में अपनी धाक है !!