Best 290+ New Sister Shayari in Hindi

Sister Shayari

Sister Shayari in Hindi: सगे सम्बन्धों में सबसे मीठा और अनमोल रिश्ता है बहनों का, जो जीवन के हर सुख-दुख में साथ निभाती हैं। बहनें न केवल घर की रौनक हैं, बल्कि एक अनमोल खजाना भी हैं, जिनकी मुस्कान पे हम दिल हार बैठते हैं। उनकी ममता, उनके प्यार और उनका कंधा हर मुश्किल दौर में सहारा बनता है।

इस पोस्ट में हम रूमानी, भावुक और प्रेमपूर्ण शायरी के जरिए बहनों के प्रेम को व्यक्त करने का प्रयास करेंगे। चलिए, अपने दिल की बात को शायरी की खूबसूरती से बयां करते हुए, इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाते हैं।

Sister Shayari

Sister Shayari
Sister Shayari
तेरे आने से ही खुशियां आबाद हैं
बहना मेरी भगवान का तू आशीर्वाद है !!
मां की ममता और पापा की शान है बहन
हर घर की जान और पहचान है बहन !!
Sister Shayari
सिस्टर शायरी
तोड़े से भी न टूटे ऐसा रिश्ता है हमारा
कभी न छोड़ेंगे हम बहन साथ तुम्हारा !!
बड़े ही अदब से यह प्यारा एहसास मिला
किस्मत में रब ने बहन तेरा साथ लिखा !!
जिंदगी में बहन के होने का तो यही एहसास है
रहे कितनी भी दूर वो लगे ऐसा जैसे आस-पास है !!

Two Sister Shayari

Two Sister Shayari
Two Sister Shayari
एक दूजे के हाथों में लेकर हाथ
हम बहने चलती है एक साथ !!
हाथ की लकीरें तो मेरी भी ख़ास हैं
क्योंकि तेरे जैसी बहन मेरे पास है !!
Two Sister Shayari
मेरी बहन फलक का वो चमका सितारा है
जिसे मैं ना देखूं तो मेरा कहां गुजारा है !!
पहली है आशा की किरण दूजी विश्वास का दीप
बहनों का रिश्ता ऐसा है जो हर अंधेरे में दे प्रतीत !!
अगर मैं रूठूं तो वो मना लेती है
बहन ही है जो हर रिश्ता निभा लेती है !!

Sister Shayari in Hindi​

Sister Shayari in Hindi​
Sister Shayari in Hindi​
मेरी बहन के चेहरे पर चांद सा नूर हो
खुदा करे हर ग़म हमेशा उससे दूर हो !!
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पुरी हो जाए
हम तेरे लिए जो दुआ करे वो उसी वक्त पुरी हो जाए !!
Sister Shayari in Hindi​
बहना तू मेरी शान है तुझपे मुझको अभिमान है
तेरे बिना अधूरा हूँ मैं तू मेरी पहचान है !!
बहन की चेहरे पर रब की रहमत छाई है
इसीलिए वो हमारे घर में नन्ही परी बनकर आई है !!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नही होता !!

Love Two Sister Shayari​

Love Two Sister Shayari​
Love Two Sister Shayari​
भगवान करें मेरी बहन तेरी हर इच्छा को पूरी
हम दो बहनों के बीच कभी न आये कोई दूरी !!
रिश्तो की मिठास में ये भी जरूरी है
बहनो की लड़ाई के बिना लाइफ अधूरी है !!
Love Two Sister Shayari​
चाहे दूर हो वो, सात समंदर पार
घटता नहीं कभी, दो बहनों का प्यार !!
हर जख्म पर जो हमेशा मलहम लगाए
बहन ही है वो जो सदा साथ निभाए !!
दो बहनों का प्यार है सबसे न्यारा
एक दूजे के बिना लगे सूना जग सारा !!

Sister Shayari in Hindi 2 Line

Sister Shayari in Hindi 2 Line
बहन ही होती है ऐसी जो, कभी साथ नहीं छोड़ती
जब भी पड़े उसकी जरूरत तो, हमेशा पास है होती !!
जब भी देखूँ तेरी ओर दिल खुशी से नाच उठे
तेरे प्यार की गरमाहट में सारे गम मेरे भाग उठे !!
ए खुदा मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे
मेरी बहन के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे !!
जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है
बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है !!
तू मेरी ताकत मेरा गर्व तुझपे है मुझे नाज़
तेरी खुशी के लिए बहना कर दूँ मैं सब कुर्बान !!

Happy Birthday Sister Shayari​

Happy Birthday Sister Shayari​
तेरी खुशी में है मेरी खुशी तेरे गम में मेरा गम 
जन्मदिन मुबारक हो तुझे रहें साथ हम हर दम !!
तेरे बिना अधूरा है मेरा हर सपना
जन्मदिन मुबारक हो मेरी बहना !!
तेरी हंसी में छुपी है मेरी दुनिया सारी 
जन्मदिन मुबारक हो तुझे मेरी बहना प्यारी !!
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
मेरी बहना खुश रहो सदा, ये ही मेरी तमन्ना !!
तू है मेरी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत पल तेरे 
जन्मदिन पर बहना तुझे मिले हर सुख-फल !!

Brother Sister Shayari

Brother Sister Shayari
हर रिश्तों में सबसे न्यारा
भाई-बहन का रिश्ता हमारा
अंधेरे में हो जाए जैसे उजाला

ऐसा प्यारा रिश्ता है हमारा !!
चंचल सी है आँखे तेरी तू है थोड़ी शैतान
पर मेरी राजकुमारी तुझमे बसती मेरी जान !!
राखी से सजी रहे भाई की कलाई
इसलिए तो खुदा ने बहन बनाई !!
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं !!
रिश्ता हमारा अनोखा है न कोई तोड़ सकता
तेरे बिना इस जहाँ में कोई मुझे न जोड़ सकता !!

Sister Ke Liye Shayari​

Sister Ke Liye Shayari​
Sister Par Shayari
कभी हँसाती हैं कभी रुलाती है
और कोई नहीं मेरी बेहन मुझे बहुत सताती है !!
हर पल खुशियों का अंबार रहे
मेरी बहना तेरा संसार आबाद रहे !!
मेरी दुनिया का सबसे खूबसूरत हिस्सा है तू
मेरी बहन, मेरी जान, मेरी हिम्मत है तू !!
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे
एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!
सबसे छोटी सी नटखट करती है शैतानी
माने ना बात किसी की करती है अपनी मनमानी !!

Sister Love Shayari​

Sister Love Shayari​
सिस्टर लव शायरी
बचपन की यादें संग बिताई हर पल था मीठा-मीठा
तेरे साथ हर मुश्किल आसान तू है मेरा सच्चा रिश्ता !!
चंचल और शैतान है तू
मम्मी-पापा की जान है तू
घर में है सबसे छोटी
लेकिन बहना मेरी पहचान है तू !!
कभी लड़ती है, तो कभी झगड़ती है
बिना कहे हर बात को मेरी समझती है !!
तेरी हंसी में छुपा जहान तेरी आंखों में मेरा मान
बहना तू है मेरी शान तुझे दूं अपनी जान !!
प्यार करती है बहुत पर जताती नही
मुझे चाहती है बहुत पर बताती नही !!

Big Sister Shayari

Big Sister Shayari
बड़ी बहन पर शायरी 2 लाइन
ये मत पूछो कि बहन क्या होती है
बड़ी बहन छोटे भाई के लिए मां होती है !!
दुनिया की भीड़ में खोया था तूने राह दिखाई
तेरे प्यार ने संभाला जब मैंने ठोकर खाई !!
छोटी हो या बड़ी, बहन खास होती है
हर मुश्किल में वो पास होती है !!
मेरी दुआ में हो जाए इतना असर
खुशियों से भरा रहे बहन का घर !!
तेरी हर बात में छिपी है मेरे लिए सीख कोई
तू मेरी गुरु मेरी दोस्त तुझसा नहीं कोई !!

Miss You Sister Shayari

Miss You Sister Shayari
तू दूर है पर फिर भी पास है
हर पल तेरी याद का एहसास है !!
तेरे साथ बिताए पल याद आते हैं हर दम
तू दूर है तो क्या हुआ दिल में बसी है हर दम !!
तू दूर है तो लगता है कुछ खो गया जीवन
तुम बहुत याद आती हो मेरी प्यारी बहन !!
टूटे हुए बिखरे हुए सपनों का क्या करे
बहना तेरे बिना अब इन अपनों का क्या करे !!
तेरी यादों का सिलसिला न 
टूटे तेरे बिना कोई पल न छूटे
बहुत मिस करता हूं तुझे मेरी बहन !!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *