Best 300+ Instagram Bio Shayari in Hindi 2025

Instagram Bio Shayari

इंस्टाग्राम की दुनिया में अपने अंदाज़ और व्यक्तित्व को बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका आपकी इंस्टाग्राम बॉयो शायरी है। यह छोटा सा हिस्सा आपके जज़्बातों, सोच और मोहब्बत का आइना होता है, जो तुरंत ही आपके फॉलोअर्स का ध्यान खींच लेता है। चाहे आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हों या अपने मूड और लाइफस्टाइल को एक्सप्रेस, यहां मिलेगी तमाम ऐसी शायरी जो आपके व्यक्तित्व को बड़ा मुकाम दें।

तो चलिए, अपनी पहचान को खास बनाने के लिए ले चलेंगे आपको ऐसी बेहतरीन शायरी की दुनिया में, जहां हर लाइन एक मिसाल बन जाती है।”

Instagram Bio Shayari

Instagram Bio Shayari
Instagram Bio Shayari
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते हैं
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते हैं !!
हम आज भी अपने Hunar मे दम रखते हैं
होश उड़ जाते हैं लोगो के जब हम कदम रखते हैं !!
Instagram Bio Shayari
Insta Bio Shayari
मै आदत नहीं शौक रखता हूँ
अच्छे अच्छे को ब्लोक रखता हूँ !!
जो खोटे सिक्के नही चलते बाजार में
वो कमिया निकालने मे लगे हैं साले मेरे किरदार में !!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !!

Instagram Bio Shayari Hindi

Instagram Bio Shayari Hindi
Instagram Bio Shayari Hindi
Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगों की औकात दिखाते हैं !!
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना !!
Instagram Bio Shayari Hindi
इंस्टा बायो शायरी
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!
जिंदगी अगर एक जंग है
तो आपना Attitude भी दबंग है !!
Tevar और जेवर संभाल के रखने की चीज है
यूँ Baat Baat पे हर किसी को दिखाए नहीं जाते !!

Instagram Bio Shayari Girl

Instagram Bio Shayari Girl
Instagram Bio Shayari Girl
किसी के पास Ego है, तो किसी के पास Attitude है
और हमारे पास तो एक दिल है, वो भी बड़ा Cute है !!
बिकने वाले और भी हैं जाओ जाकर खरीद लो
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं !!
Instagram Bio Shayari Girl
ज़्यादा इंतज़ार करने की आदत नहीं है मुझे
मोहब्बत है तो पास आओ वरना भाड़ में जाओ !!
ना जाने कितनी दुआओं का सहारा होगा
जब कोई हमारा सिर्फ हमारा होगा !!
हम अपना वक्त बर्बाद नही करते
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते !!

Instagram Bio Shayari Boy

Instagram Bio Shayari Boy
Instagram Bio Shayari Boy
आज तक एसी कोई रानी नही बनी
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके !!
नहीं चाहिए वो जो मेरी किस्मत में नहीं 
भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं !!
Instagram Bio Shayari Boy
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है !!
तेरे चेहरे के होंगे हजारों चाहने वाले पर
BABY मेरे STATUS के हैं लाखो दिवाने !!
बन्दा‌ नही है कोई टक्कर का आज की तारीख में
इसलिए लफ्ज कम‌ पड़ जाते है मेरी तारीफ में !!

Instagram Bio Shayari in English

Instagram Bio Shayari in English
Instagram Bio Shayari in English
Hamari duniya alag hai sahab yahan 
Sikka nahi hamara naam chalta hai.
Sahaare dhoodhane ki aadat nahi hamaari 
Hum akele poori mehfil ke barabar hain.
Instagram Bio Shayari in English
Kyun badlu khud ko dusro ke liye
Main jaisa hun waisa hi theek hun.
Qareeb rehne se naam badnaam hai 
is lie ab sab ko door se hee salaam hai.
Mehanat itni karo ke gareebi dhal jae 
Aur muskurao aise ke dushman bhi jal jae
.

Instagram Shayari Bio

Instagram Shayari Bio
इंस्टाग्राम शायरी Bio
भाड़ में जाये Log ओर लोगो की बातें
हम वैसे ही जियेंगे जैसे Hum हैं चाहते !!
दिलों में मतलब और ज़ुबान से प्यार करते हैं
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं !!
Instagram Shayari Bio
Instagram Profile Shayari
भाई डिग्री तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी 
पर नॉलेज तो तुझे मेरे Insta Bio से ही मिलेगा !!
कभी बदतमीजी  से पेशा आना हमसे
बता देंगे कि किस खून से पाला पड़ा है तुम्हारा !!
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर Honi चाहिए !!

Shayari Bio For Instagram

Shayari Bio For Instagram
Shayari Bio For Instagram
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से !!
जलने वालो जलो हमारे काम अलग हैं 
बस इतना जान लो हमारे प्लान अलग हैं !!
Shayari Bio For Instagram
जिसको जो कहना है कहने दो अपना Kya जाता है 
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका Aata है !!
करेगा जमाना भी हमारी कदर एक दिन
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो !!
Mere मिज़ाज को समझने के लिए
बस इतना ही Kafi है
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता
जो हर एक का हो जाये !!

Shayari Instagram Bio

Shayari Instagram Bio
Shayari Instagram Bio
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना !!
राज तो हमारा हर जगह पे है 
पसंद करने वालों के दिल में
और नापसंद करने वालों के दिमाग में !!
Shayari Instagram Bio
ये जो हालात है मेरे एक दिन सुधर जाएगे
मगर काफी लोग मेरे दिल से उतर जाएगे !!
वहाँ ना दुआ काम करे ना दवा
जहाँ रौब भी मेरा और राज भी मेरा !!
हमारा तैम कुछ इस तरह आएगा
जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा !!

Instagram Bio Shayari Attitude

Instagram Bio Shayari Attitude
Instagram Bio Shayari Attitude
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो 
जो तुम्हें ना समझे उसे नजरअंदाज रखो !!
आसानी से डूब जाए मै वो कश्ती नहीं
मिटा सको तुम मुझे
ये बात Tumhare बस की नहीं !!
Instagram Bio Shayari Attitude
इंस्टाग्राम बायो शायरी एटीट्यूड
हमारे खून में गर्मी खानदानी है दुनिया 
हमारे शोक की नहीं Attitude की दीवानी है !!
हमारा जीने का तरीका थोड़ा अलग है 
हम उम्मीद पर नहीं जिद पर जीते हैं !!
पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं थाने मैं
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ हमको हाथ लगाने मैं !!

Instagram Bio Shayari Love

Instagram Bio Shayari Love
इंस्टाग्राम बायो शायरी love
मत पूछा करो मुझसे की तुम मेरे क्या लगते हो
दिल के लिये धड़कन जरुरी है और मेरे लिए तुम !!
अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना !!
Instagram Bio Shayari Love
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता !!
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं मेरी मंज़िल मुहब्बत है
तेरे दिल में ठहर जाऊं अगर तेरी इजाज़त है !!
बहुत ही खूबसूरत है तेरे एहसास की खुशबू
जितना भी तुझे सोचते हैं उतना ही महक जाते हैं !!

Bio for Instagram Shayari

Bio for Instagram Shayari
Bio for Instagram Shayari
जो प्यार से रहे उसे प्यार देते हैं
ज्यादा उछल कूद करे तो सुधार देते हैं !!
लिखा कर लाया हूँ खुद अपनी किस्मत
तेरे जैसे आलतू फलटू मेरे चेले होंगे !!
Bio for Instagram Shayari
माशूका नहीं हूँ जो बेफवाई करूँगा
तेज़ तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा !!
ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगे
जिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे !!
ना Gaadi ना Bullet ना ही रखे हथियार
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार !!

Instagram Bio for Shayari Page in Hindi

Instagram Bio for Shayari Page in Hindi
Instagram Bio for Shayari Page
रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे !!
थूक के चाटने की आदत नही हमारी
एक बार दिल से निकाल दिया फिर
वापस आने की औकात नही तुम्हारी !!
Instagram Bio for Shayari Page in Hindi
अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है !!
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो 
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !!
सुन बे मेरी एक ही आदत है 
मैं मस्ती में चूर रहता हूं
और लड़कियों से दूर रहता हूं !!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *