Best 210+ Motivation Farewell Shayari in Hindi

Motivation Farewell Shayari in Hindi: जीवन की इस अनमोल यात्रा में हर मोड़ पर हेमेन कुछ न कुछ सीखने और बढ़ने का मौका मिलता है। विदाई का समय हमेशा आसान नहीं होता, यह हमारे दिलों में एक ऐसी उमंग भी जागृत करता है जिसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है। यह वह दौर होता है जब हम अपने करीबी साथियों, गुरुजनों या प्रियजनों को अच्छे और सफल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हैं।
इस खास मौके पर, हम उन्हें प्रेरणादायक शायरी के जरिए यह संदेश देना चाहते हैं कि जीवन की हर कठिनाई को पार कर हम अपने सपनों को सच कर सकते हैं। तो आइए, इस पोस्ट में हम आपकी प्रेरणा बढ़ाने और नए रास्तों को अपनाने के लिए कुछ अनमोल मोटिवेशन फेयरवेल शायरी प्रस्तुत करते हैं।
Motivation Farewell Shayari in Hindi

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनों को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ऐ दोस्त
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी !!
दस्तूर है जमाने का यह पुराना
लगा रहता है यहां आना और जाना
रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना
हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना !!

अगर तलाश करूं तो कोई मिल जाएगा
मगर आपकी तरह कौन हमें चाहेंगा
आपके साथ से ये मंजर फरिस्तों जैसा
आपके बाद ये मौसम बहुत सतायेगा !!
नए रास्ते हैं तुम्हारे आगे
मंजिल मिलेगी हर एक साथ चले
हौसला रख कभी न हार मान
सफर तेरा रहे सदा आसान !!
अभी तू जाएगा यह से निकल
अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जाना है
फेयरवेल की पार्टी है खुशी की
तुझे हर कामयाबी जीवन में पाना है !!
Seniors Motivation Farewell Shayari in Hindi

रो मत कोई नहीं आज उदास होगा
फेयरवेल को खुशी से मनाएंगे
जो सीखा आगे बढ़ना अपने सीनियर्स से
वो तरीके हम जूनियर्स को सिखाएंगे !!
सफलता की चाबी दिलाई आपने
हुक़ूमत नहीं कामयाबी दिखाई आपने
आपने चाहा तभी कुछ बन पाए हम सभी
अपने साथ हमारी भी पहचान बनाई आपने !!

आपकी सोच को आवाज हम देंगे
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं
आपके इरादों को परवाज हम देंगे !!
मुश्किलों में साथ आपका याद रहेगा
गिरते हुए को आपका हाथ याद रहेगा
आपकी जगह चाहे जो भी आये
आपके साथ हर जज्बात याद रहेगा !!
हर फूल बाग़ में लगाए नहीं जाते
हर लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते
कई तो पास होकर भी याद नहीं आते
कुछ दूर होकर भी भुलाये नहीं जाते !!
Motivation Farewell Shayari in Hindi Text

ये ना समझना तुम दूर जाओगे
तो हम बदल जाएंगे
तुम होना फेयरवेल के बाद कामयाब
हम तुम्हारी तरक्की से खुश होते जाएंगे !!
आप थे तो, सफल हो गए आप थे तो
हवा सारे गम हो गए हम अकेले चले तो
बहुत खार थे आपके साथ राहों में गुल हो गए !!

बिछड़ना दस्तूर है ज़माने का
हर मिलन का सिलसिला बाकी है
ग़म क्यों है चेहरे पे हंस दे दोस्त
फिर मिलेंगे किस बात की उदासी है !!
बिछड़ कर भी साथ रहेंगे हम
अपनी यारी के किस्से पुराने है
सफलता के लिए आगे बढ़ना है
कठिन रास्ते भी तुझे पार कर जाने है !!
दूर तो जाना है
फेयरवेल सबकी बारी लाता है
रिश्ते पुराने रख के नई जगह बनाने से ही
इंसान कामयाब बन पाता है !!
Student Motivation Farewell Shayari in Hindi

तुम्हारी खूबियां तुम्हारे काम आए
वो तुम्हारा बेहतर कल बनाएं
तुम्हारे फेयरवेल में बस इतना ही कहूंगा
तरक्की के साथ भविष्य भी बेहतर हो जाए !!
तो क्या हुआ अगर आज
रोए है फेयरवेल पे हम लोग
सब होंगे साथ में फिर आयेंगे
फिर से सब साथ में मुस्कुराएंगे !!

आखिरी मुलाकात का वक्त आया है
साथ जो बिताया है वो पल आया है
छोड़कर स्कूल के मस्ती भरे दिनों को
अब नए सफ़र की राह पर निकलना
वक्त आया है !!
स्कूल के दिनों में हमने बड़े सपने सजाए
अब उन्हें पूरा करने की राह में चल पड़े
आज अलविदा कहते हैं, स्कूल की यादों के साथ
नए सपनों की खोज में, हम निकल पड़े हैं आज !!
वक्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीँ खोते
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें
वो लोग दूर हो कर भी दूर नहीं होते !!
Success Motivation Farewell Shayari in Hindi

बिछड़ कर तू मुझसे दूर चला जाएगा
फिर पता नहीं मिलने कब आएगा
हम होंगे एक दिन सब कामयाब
ये फेयरवेल नए हौसले दे जायेगा !!
हर मुश्किल आसान हो जाए
तेरी पहचान हर ओर छा जाए
तेरा नाम वक्त को भी याद रहे
तेरी कहानी हर दिल को भा जाए !!

सफर नया है मंज़िल मिल जाएगी
फेयरवेल नए राह दिखाएगी
मत रुकना कभी थक कर
तेरी कामयाबी नई कहानी बनाएगी !!
जोश जोश नस में भर जाएगा
जब तू सब पा जाएगा
याद आयेंगे वहीं दोस्त जिनके साथ
बाद में मिलने का प्लान बनाएगा !!
बिछड़े थे फेयरवेल पर आंख में आंसू थे
लगता था अब कभी नहीं मिल पाएंगे
इतने साल बाद सब है कामयाब
अब मिलकर नया जश्न मनाएंगे !!
Motivation Farewell Shayari in Hindi For Teachers

आपसे सद्गुरु किस्मतों से मिले
रौशनी भर गई नूर से खिल उठे
जीत जाएंगें हम हमको है ये यकीं
आपके मार्गदर्शन में हम चल पड़े !!
आपके साथ बिताए लम्हों की यादें
नहीं भूलेंगे आपके साथ किये हुए वादे
आपकी मेहनत से ही तो हमने सीखा
आपकी ज्ञान से हमें सही राह दिखा !!

धूल थे हम सभी आसमाँ बन गये
चाँद का नूर ले कहकशाँ बन गये
ऐसे सर को भला कैसे कर दें विदा
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये !!
अनगिनत आपके हम पे अहसान हैं
फिर भी इस बात से आप अंजान हैं
भाग्य से ऐसे गुरुवर मिले आजकल
इस जहाँ में कहाँ ऐसे इंसान हैं !!
आपसे ही शान आपसे पहचान देखी है
निष्ठा और समर्पण की दास्तान देखी है
आपके प्रयासों से हमने इस कॉलेज की
ज़मीं से आसमाँ तक की उड़ान देखी है !!
Good Bye Motivation Farewell Shayari in Hindi

अलविदा एक शुरुआत होती है
नई राहों की सौगात होती है
जितना भी दूर चले जाओ
यादों में हमेशा साथ होती है !!
आपका साथ धूप में छांव है
आपका साथ समंदर में नाव है
आपका साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे है आज आपको विदा
परदिल में आपका ही नाम है !!

एक काम का अंत और एक की शुरुआत है
खुश रहो आप सदा अब गम की क्या बात है
सीखा दिया है जीने की सलीका जाते जाते
आप में ही बसती हमारी पूरी कायनात है !!
आखिरी अलविदा कहते हैं
हो सके तो स्वीकार कर लेना
जब भी मिले वक्त आपको
तो हमें याद कर लेना !!
आपकी विदाई की इस बेला में
कहता हूं सच, रह जाऊंगा अकेला मैं
फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ
आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात !!