Shayari Attitude – Status Shayari
Attitude shayari is motivational, inspirational, and sometimes even humorous. It is best way to express oneself and to convey a message to others. Attitude shayari is a reflection of one’s inner strength and the belief in oneself to achieve great things in life.
जिगर वाला हु,
मेरा डर से कोई वास्ता नहीं,
ऐसी जगह पैर रखता हु में,
जहा मोजूद होता कोई रास्ता नही।
For Best Whatsapp Status Join
भाड़ में जाये लोग ओर, लोगो की बातें,
हम वैसे ही जियेंगे, जैसे हम है चाहते..
अब हम ऐसा काम करेंगे
जलने वाले भी सलाम करेंगे.!
प्यार करोगे तो बहुत खास है हम,
अगर दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे बाप है हम।
जो शख़्स मेरे दिल से उतर गया,
वो जिंदा रहकर भी मेरे लिए मर गया।
Attitude Shayari In Hindi
Attitude shayari is a powerful tool that can be used to inspire and motivate others. It can help people overcome challenges and achieve success in their personal and professional lives. It is also an excellent way to express oneself and convey a message to others.
बुरे है हम तभी तो जी रहे है
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !
जिसको जो कहना है कहने दो,
अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है,
और वक्त सबका आता है.
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !
Shayari Status Hindi
वापस आ गए है,
अब भोकाल मचाएंगे,
बेटा जितना तूने सोच रखा है,
उससे भी आगे जाएंगे
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी !
फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना,
वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की !
जिनको मेरी फिक्र नहीं,
उनका अब कोई जिक्र नहीं !